(Pashupalan Loan Yojana) पशुपालन लोन योजना को केंद्र सरकार के द्वारा किसानों और पशुपालकों के लिए आरंभ किया गया है। दरअसल सरकार चाहती है कि देश में पशुपालन के व्यवसाय को और ज्यादा बढ़ाया जाए। यही कारण है कि सरकार के द्वारा पशु खरीदने के लिए सरकार लोन दे रही है।
इस प्रकार से जो ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं वे सरकार से लोन लेकर गाय व भैंस खरीद कर इस व्यवसाय को आरंभ कर सकते हैं। यह एक ऐसा कारोबार है जिसमें लागत कम है लेकिन कमाई के बहुत अच्छे अवसर हैं। इस वजह से आमतौर पर गांव में रहने वाले लोग पशुपालन करना चाहते हैं।
लेकिन समस्या पैसों की होती है क्योंकि गांव के लोग अधिकतर आर्थिक तौर पर कमजोर होते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पशुपालन लोन ले सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको यह बताएंगे कि पशुपालन लोन योजना क्या है इसके फायदे, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया सरकार ने क्या निर्धारित की है।
Pashupalan Loan Yojana
पशुपालन लोन योजना को सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है। दरअसल इस योजना के माध्यम से सरकार किसानों को और पशुपालकों को गाय, भैंस और बकरी जैसे दुधारू पशुओं की खरीदारी करने के लिए कर्ज देती है। यहां आपको हम यह भी बता दें कि यह लोन सरकार के द्वारा इसलिए दिया जा रहा है ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा सके।
हमारे देश के ग्रामीण निवासी आज भी आर्थिक तंगी का शिकार हैं और इसलिए सरकार इनके जीवन को बेहतर बनाना चाहती है। इसलिए जिन लोगों के पास पशुपालन का काम आरंभ करने के लिए पैसे नहीं है तो वे सब पशुपालन लोन योजना के तहत सरकार से धनराशि प्राप्त करके लोन ले सकते हैं।
यहां आपको हम यह भी बता दें कि सरकार के द्वारा पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत कई बैंकों के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जाता है। इसके अंतर्गत नाबार्ड डेयरी लोन योजना के अलावा एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी इत्यादि बैंकों से भी पशुपालन लोन लिया जा सकता है।
Pashupalan Loan Yojana का उद्देश्य
सरकार द्वारा पशुपालन लोन योजना को इसलिए आरंभ किया गया है ताकि देश में दूध के उत्पादन को बढ़ाया जा सके। इसके अलावा सरकार चाहती है कि देश के किसानों और पशुपालकों की कमाई में वृद्धि की जा सके ताकि इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो।
इस तरह से सरकार चाहती है कि देश के गरीब किसान और पशुपालक आत्मनिर्भर बनें। यही कारण है कि सरकार पशुपालन के कारोबार को लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है ताकि देश के विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास हो सके।
Pashupalan Loan Yojana के फायदे
पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत देश के किसानों और पशुपालकों को बहुत से फायदे मिलते हैं जैसे :-
- सरकार की तरफ से पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत गाय और भैंस जैसे दूध देने वाले पशुओं की खरीदारी के लिए आर्थिक सहायता मिलती है।
- लोन की राशि पर सरकार द्वारा काफी कम ब्याज दर लगाया गया है जो 4% से लेकर 7% तक ही चुकाना होता है।
- पशुपालन लोन योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले नागरिकों को सब्सिडी का फायदा भी मिलता है।
- आप अपने पशुपालन का व्यवसाय आरंभ करने के लिए सरकार से 100000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
Pashupalan Loan Yojana के लिए पात्रता
पशुपालन लोन योजना का फायदा आप तभी ले सकते हैं जब आप सरकार के द्वारा तय की गई कुछ जरूरी पात्रता शर्तों को पूरा करने में सफल होते हैं जैसे :-
- पशुपालन लोन लेने के लिए अनिवार्य है कि व्यक्ति की उम्र 18 साल से लेकर 60 साल तक हो।
- आवेदनकर्ता भारत का रहने वाला नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति के पास इतनी जगह होनी चाहिए कि वह वहां पर आराम से पशुओं को रख सकें।
- किसान या पशुपालक को किसी वित्तीय संस्थान या फिर बैंक के द्वारा दोषी दिए जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं हो।
- ऐसे लोग जो पशुपालन के क्षेत्र में अनुभव रखते हैं और इस कार्य को अच्छे से करना जानते हैं इन्हें प्राथमिक तौर पर कर्ज मिलता है।
Pashupalan Loan Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज
जो ग्रामीण निवासी पशुपालन लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आवेदन जमा करने के लिए इनके पास निम्नलिखित दस्तावेज जरूर होने चाहिएं :-
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पशुपालन व्यवसाय की रिपोर्ट
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Pashupalan Loan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आपको पशुपालन का काम करना है और ऐसे में आप योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए हम निम्नलिखित बहुत ही सीधी सी प्रक्रिया आपको बता रहे हैं ताकि आप सरलता के साथ अपना आवेदन जमा करके लोन ले सकें :-
- सर्वप्रथम आप अपने समीप के बैंक चले जाएं और ध्यान रहे कि बैंक योजना से ही संबंधित होना चाहिए।
- अब आप बैंक अधिकारी के पास जाकर पशुपालन लोन के बारे में ठीक से जानकारी प्राप्त करें।
- इस तरह से लोन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि लोन चुकाने की अवधि, ब्याज दर इत्यादि को जानने के बाद आप आवेदन फार्म प्राप्त करें।
- आगे अपना आवेदन फार्म ठीक प्रकार से भरें और सारे जरूरी दस्तावेज इसमें लगा दें।
- अब आप उस बैंक अधिकारी के पास जाएं जिनसे अपने आवेदन पत्र प्राप्त किया था।
- यहां आप अब अपना आवेदन बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें और आवेदन स्वीकार होने का इंतजार करें।
- अगर बैंक के द्वारा आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा तो फिर लोन का पैसा आपको मिल जाएगा
Alos Read : Mahtari Vandana Yojana 16th List : महतारी वंदन योजना की 16वीं किस्त तिथि जारी